मध्यप्रदेश के पन्ना जिले को मंदिरों की नगरी से जाना जाता है यहाँ धार्मिक त्योहारों की धूम पूरी साल रहती है, हर त्योहार बड़े हर्षोल्लास से मनाने की सदियों पुरानी परंपरा है, इसी प्रकार आज दिन रविवार दिनाक 31 अगस्त को पन्ना नगर में राधा जन्माष्टमी की धूम रही। जुगलकिशोर मंदिर, बाई जू राज महारानी मंदिर व गोविंद जी के मंदिर में में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।