उपरडीह पंचायत के बीलारपुर गांव में मंगलवार को 2:00 बजे हुई घटना ने पूरे गांव को झक झोर दिया जायदाद के बंटवारे को लेकर सगा भाई ही खून का प्यास बन बैठा छोटे भाई रोहित यादव ने अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ मिलकर बड़े भाई उमेश यादव और उनकी पत्नी मीना देवी पर लौटा रिंच से हमला कर दिया।