7 महीने कीगर्भवती महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। शहर कोतवाली के बाहर धरने के बाद पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चंडीघाट निवासी मधु का विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व पंकज गिरी पुत्र देवदत्त गिरी निवासी सूखी नदी इंदिरा विकास कॉलोनी हरिद्वार से हुआ था।