मां नंदा देवी मेले में नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत एलआरसाह मार्ग की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि एलआरसाह रोड पर एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले सभी चौपहिया वाहन दोपहर 02 बजे से मेला समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान एनटीडी से बाजार की ओर आने वाले चौपहिया वाहन धारानौला और शैल बैंड होकर जाएंगे।