ब्रजभान ने बीएलओ पर मतदाता सूची में हेरफेर का गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। ग्रामीण का कहना है कि बीएलओ असली मतदाताओं के नाम जोड़ने से इनकार कर रहे हैं, जबकि अपात्र और बाहरी लोगों के नाम सूची में दर्ज किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। डीएम से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।