समाचार *खरीफ खेती के लिए नहर से पानी पहुंचाने प्रशासन की टीम मुस्तैद* *कलेक्टर ने महानदी मेन केनाल एवं शाखा नहर का लिया जायजा* बलौदाबाजार, 30 अगस्त 2025/खरीफ सीजन में धान की खेती के लिए नहर से पानी पहुंचाने जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग की टीम फिल्ड में मुस्तैद होकर मॉनिटरिंग एवं आवश्यक समन्वय किया जा रहा है ताकि नहर