हनुमानगढ़ जंक्शन में स्थित नगर परिषद की नंदीशाला से पालतू भैंसे चोरी होने का एक मामला सामने आया है। दरअसल नगर परिषद के कर्मचारियों ने बीते दिन सेक्टर 12 में आवारा घूम रही इन भैंसों को पड़कर नंदीशाला में बंद किया था। आरोप है की रात्रि के समय कुछ जने नंदीशाला में आए और भैंसों को चुरा कर ले गए।