लगातार हो रही बारिश के कारण पूरे प्रदेश भर में सड़के और पानी की सप्लाई क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में मौसम के आज खुलते ही पानी को बहाल करने और पानी की टूटी पाइपों को ठीक करने में जलशक्ति विभाग चौपाल जुट गया है। इस दौरान जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों ने शुक्रवार 11:22 के आसपास बताया की। जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नही हो रही है। वह जल्द बाहाल कर दी जाएगी।