पुलिस महानिरीक्षक ए०एन०टी०एफ० लखनऊ के निर्देशन में एएनटीएफ थाना बाराबंकी द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 01 सक्रिय तस्कर सीताशरण तिवारी पुत्र स्वा० कुंज बिहारी तिवारी निवासी ग्राम इटौरा थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी (उ0प्र0)) को पकड़ कर, उसके कब्जे से 01 किलो 60 ग्राम अवैध स्मैक / हेरोइन जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 02 करोड़ 12 लाख रुपये बरामद की गई।