मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के अरेर थाना के बम्हपुरा पंचायत के अकूली गांव स्थित बच्चराजा नदी में डूबी 15 वर्षीय दियांग लड़की का शव शनिवार कि सुवह बरामद किया गया। एसडी आरएफ कि टीम ने शव को नदी से एक किलोमीटर दूर देपुरा नया टोला पुल के समीप से बरामद की। अरेर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतक लड़की राम आशीष राम कि पुत्री प्रीति