किशनगढ़-देवरा मार्ग पर राईपुरा घाटी मोड़ के पास मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। सीमेंट से भरा एक ट्राला अनियंत्रित होकर घाटी से लटक गया, लेकिन खाई में गिरने से बच गया। यह ट्राला अमानगंज से बिजावर जा रहा था। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और परिचालक को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच गए। यह घटना किशनगढ़ थाना क्षेत्र की है।