भानुप्रतापपुर पुलिस के द्वारा स्कूली बच्चों को अनजान लिंक को एक्सेप्ट नहीं करने।अपना पर्सनल डाटा ओटीपी किसी अनजान व्यक्ति को शेयर नहीं करने।पेटीएम आधार कार्ड का नंबर किसी अनजान व्यक्ति को नहीं बताने। वा 18 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं को वाहन नहीं चलने समझास देकर जागरूकता अभियान चलाया गया।