राजस्व महाअभियान के तहत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सुलतानपुर पंचायत में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।पंचायत के सामुदायिक भवन बजरंगबली चौक पर आयोजित राजस्व महाअभियान के प्रथम शिविर का उद्घाटन बुधवार को मुखिया जानती देवी के फीता काटकर किया।इस राजस्व शिविर में राजस्व जमाबंदी सुधार,नात्रण,बंटबारा,छूटी हुई जमाबंदी आदि को लेकर आवेदन लिया गया।