उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरक सिंह रावत के बीजेपी द्वारा 30 करोड़ की एफडी कराए जाने वाले बयान का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी समर्थन किया है। कांग्रेस नेता यशपाल आर्य ने कहा कि, जब वो बीजेपी में थे तो उन्होंने भी आजीवन सहयोग निधि में चेक के जरिए रुपए दिए थे।