खनेटी में छाम बनोग रोड पर बीती रात भारी बारिश से हुआ भारी नुकसान जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना। वहीं शनिवार 3:08 के आसपास एसडीएम कोटखाई ने क्षेत्र के लोगों से संभाल कर गाड़ी चलाने और बरसात के मौसम में घर पर रहने की अपील की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा की पहाड़ों में बरसात के मौसम में पत्थरों के गिरने का खतरा बना रहता है।