नगर परिषद ने शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रखा है शनिवार को नगर परिषद की टीम ने गजनपुरा कोटा रोड और सिविल लाइन क्षेत्र में 6 भवनों को सीज किया नगर परिषद आयुक्त मोती शंकर नागर के अनुसार शहर में अवैध निर्माण की शिकायतें मिल रही है परिषद ने भवन निर्माताओं कोनिर्माण के पहले नोटिस जारी किए थे मौखिक रूप भी सूचित किया था फिर भी निर्माण स्वीकृति नहीं ली