गाय को राष्ट्र माता बनाने एवं विदिशा के प्राचीन बीजा मंडल विजय मंदिर का ताला खुलवाने की मांग को लेकर शनिवार दोपहर 2बजे से चिड़ोरिया धाम से पैदल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रायसेन जिले के मेहगांव धाम तक पहुंचेगी। इस यात्रा का आयोजन चिड़ोरिया धाम पीठाधीश पंडित अंशुल शास्त्री के सान्निध्य में किया जा रहा है। यात्रा का समापन मेहगांव धाम में होगा।