झाँसी के थाना बड़ागाँव क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। झाँसी-कानपुर राजमार्ग पर स्थित गोरामछिया गाँव के पास एक तेज रफ्तार बस ने 10 बकरियों को कुचल दिया, जिसमें से सात की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब गोरामछिया निवासी भोले पाल अपनी बकरियों को सड़क पार करा रहे थे। तभी अचानक एक अनियंत्रित बस ने बकरियों को टक्कर मार दी।