राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी व कर्मचारी संविदा प्रथा समाप्ति, नियमितीकरण व अन्य मांगों को लेकर पिछले 25 दिनों से हड़ताल पर हैं। वहीं 25 कर्मचारियों की बर्खास्तगी के विरोध में प्रदेशभर के 16 हजार कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के NHM कर्मचारियों ने धरना स्थल से वेदना रैली निकाली।