वन परिक्षेत्र मानपुर(बफर)अंतर्गत दशरथ घाट से लगे वनभूमि मे किये गए अतिक्रमण पर परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर(बफर) मुकेश कुमार अहिरवार एवं उनकी टीम ने उपवनमंडलाधिकारी बीएस उप्पल के निर्देशन मे कार्रवाई करते हुए परिक्षेत्र मानपुर के दशरथ घाट के PF313 मे स्थानीय लोगो द्वारा वनभूमि पर किये गए अतिक्रमण को हटाया है इस दौरान करीब 10 हे. वनभूमि अतिक्रमण मुक्त कराई गई।