डैहर सतलुज पुल पर बुधवार सुबह लावारिस हालात में जूते और चश्मा मिलने से सैर करने वाले लोगों को राहगीरों में हड़कंप मचा गया। जिससे स्थानीय लोग मजाक अथवा किसी अनहोनी से जोड़ रहे है। कयास लगाए जा रहे है कि या तो किसी ने सतलुज में छलांग लगाई हो या फिर किसी मानसिक रोगी ने यह किया हो।dsp भारत भूषण ने बुधवार सुबह बताया कि किसी के लापता होने की कोई सूचना नहीं है,जांच