मामला बैतूल जिले के अंर्तगत आने वाले भडूस और प्रभु ढाना का है जहां पर चोरी की घटना को एक आरोपी द्वारा अंजाम दिया गया था फरियादी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से नगदी सहित अन्य समान जप्त किया है जिसका खुलासा कोतवाली पुलिस ने 2:00 बजे किया शाम 4:00 बजे न्यायालय में पेश किया