हरपुर गांव के रहने वाले ज्वाला यादव अपनी जमीन पैमाइश के लिए जुलाई सेही परेशान थे।उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद भी कानूनगो उनके काम को टाला और ₹10000की डिमांड कर दी थी।परेशानों होकर ज्वाला यादव ने गोरखपुर स्थित एंटी करप्शन की टीम को सूचना दी।जिस पर एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार की दोपहर 3:30बजे पीड़ित को भेजा, तहसील के गेट के पास रंगेहाथों गिरफ्तार किया।