बुधवार को 1 बजे मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश ने उपमंडल नगरोटा बगवां के तहत 10 घरों और 14 गोशालाओं को क्षति पहुंचाई है। इनमें से कई मकान और गोशालाएं पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं जबकि कुछ को भारी क्षति पहुंची है। एसडीएम मनीष शर्मा ने बताया कि उन्होंने स्वयं प्रभावित गांवों का दौरा करके पीड़ित परिवारों को यथासंभव सहायता प्रदान करने की बात की है।