हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर में रहने वाले सिक्योरिटी एजेंसी संचालक नितिन तोमर के सूने घर में अज्ञात बदमाशों में सेंध लगाकर सोना चांदी के आभूषण सहित नकदी पार कर दी। खास बात यह है कि चोरी की यह वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने अब आसपास क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध चरित्र वाले व्यक्तियों की खोज में शुरू कर दी है।