लालगंज थाना क्षेत्र के असद नगर बतरौल निवासी सुमनेंद्र कुमार सुमन ने लालगंज थाना पर जमीनी विवाद में गाली गलौज, मारपीट, जान मारने का प्रयास एवं सोने की चैन छीनने तथा पिस्टल दिखाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज किए गए प्राथमिक में बताया गया की पीड़ित के बटाईदार ने फोन कर सूचना दिया कि लालगंज थाना क्षेत्र के अगरपुर निवासी त्रिभुवन राय एवं उनके दोनों