मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सदीक चौक के पास कोयल मेडिकल के सामने मंगलवार रात 9 बजे एक हाईवा ट्रक गाड़ी से एक बाइक चालक का एक्सीडेंट हो गया है। घायल व्यक्ति को ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद ने जवानों की मदद से अस्पताल पहुंचाया और हाईवा ट्रक गाड़ी एवं बाइक को शहर थाना में ले जा कर सुरक्षा के लिए रख दिया है। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है।