Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Oct 5, 2025
*बीसीसीएल को नोटिस जारी करने की तैयारी* धनबाद जिला परिवहन विभाग बीसीसीएल के 1500 से अधिक वाहनों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है, जिनके कागजात अपडेट नहीं हैं। विभाग ने बीसीसीएल प्रबंधन से सभी वाहनों की सूची मांगी है और समय पर टैक्स नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।