श्रीमऊ-कन्नौज मार्ग पर सोमवार को बरगदा पुरवा के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई, जिससे एक बाइक पर सवार शोभित निवासी ग्राम मंसूरपुर थाना अरवल एवं दूसरी बाइक पर सवार हफीज निवासी ग्राम करनापुर थाना सांडी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा दर्घटना की सूचना अरवल थाना पुलिस को सूचना की गई साथ ही एम्बुलेंस को सूचित किया गया।