बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घुरमुन्दनी नोजोड़ा जेरिया में को एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बसकीडीह पंचायत के कर्माटाँड़ गाँव निवासी अधीर मरांडी के 20 वर्षीय पुत्र विशाल मरांडी के रूप में की गई है। इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर है।मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल मरांडी पिछले तीन वर्षों से नशीले पदार्थ का सेवन...