मंगलवार को दोपहर 1 बजे भाकियू टिकैत के सदस्यों ने विकास खंड कार्यालय जाकर एडीओ पंचायत मनोजप्रभाकर को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि नगला अहीर के पास पुलिया की मरम्मत की जाय, आवारा गौ वंशों पर काबू किया जाय,परिवार रजिस्टर में सचिवों द्वारा की जा रही धांधली रोकी जाय तथा जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र आवश्यकता होने पर अबिलम्ब उपलब्ध कराए जाएं।.....