राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर जिले के अस्पतालों में दिखाई दे रहा है। हड़ताल के कारण ज्यादातर डॉक्टरों के चैंबर खाली नजर आ रहे हैं और मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। रविवार की शाम छह बजे मिलीं जानकारी के अनुसार अस्पतालों में नियमित स्वास्थ्य सेवाएँ प्रभावित होने से मरीजों को गंभीर परेशानी झेलनी पड़ रही है।