सीधी जिले के मझौली ब्लाक के मड़वास तहसीलदार 5 दिन से लगातार गायब होने पर अधिवक्ताओं एवं पब्लिक काफी नाखुश नजर आ रहे हैं जहां आपको बता दें कि नए तहसीलदार राजेश पारस 2 महीने में केवल 10 दिन मड़वास तहसील में बैठे होंगे लेकिन इसके बाद लगातार नदारत दिख रहे हैं ऐसे तहसीलदार को हटाने को लेकर अधिवक्ता संघ एवं लोग कर रहे मांग