वीरवार को सोलन से कंडाघाट रूट पर जा रही एक निजी बस शलूमणा के पास खाई में गिरने से बाल बाल बच गई। बताया जा रहा है कि इसमें चालक परिचालक समेत एक सवारी मौजूद थी। जैसे ही बस शलूमणा के पास पहुंची तो अचानक सड़क से नीचे खाई की तरफ पेड़ से सहारे लटक गई। फिलहाल पुलिस भी जांच कर रही है।