जिला मंडी के बगस्याड में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला जागर की स्थिति चिंताजनक हो गई है। स्कूल के भवन की छत से रेत-बजरी के टुकड़े गिर रहे हैं। स्कूल का तीसरा कमरा 2023 की आपदा में क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी सूचना विभाग को दी जा चुकी है। पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रंजना देवी और अन्य सदस्यों ने स्कूल का निरीक्षण किया।