मदनी ग्रुप रखितपुर मुस्लिम टोला में एक अजीमुस्सान जलसा आमदे रसूल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे पुरुलिया बंगाल से आए मुफ्ती अबूजर गफफरी ने हजरत मोहम्मद साहब का जीवनी पर प्रकाश डाला उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।चरकपत्थर से आए मौलाना अबीबुर रहमान मिस्बाही ने लोगों को आह्वान किया कि अपने मां बाप पर वे इंतहा मोहब्बत करो