एसओ डौकी योगेश कुमार के मुताबिक डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बेहड निवासी सतीश धाकरे पुत्र रनवीर सिंह पर फतेहाबाद ,एत्मादपुर, कमला नगर ,ताजगंज आदि थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। इस पर 15000 का इनाम घोषित था । डोकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को इस कुंडोल के पास से गिरफ्तार कर लिया।