सिमरी प्रखंड में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से गंगौली पंचायत के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे एसडीआरएफ की टीम ने प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया। श्रीकांत राय के डेरा, रामदास राय के डेरा, बेनीलाल के डेरा, लाल सिंह के डेरा और ठगनी राय के डेरा को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं।