कैलारस। फरियादी रामबेटी पत्नी भरोसी कुशवाह निवासी ग्राम मुंदावजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ मायके राजपुर न्योता खाने गई थीं। वापसी में वे भतीजे पानसिंह से मिलने नई सब्जी मंडी पहुंचे। तभी अमर पुत्र फरियाद खान, इमरान पुत्र चन्द्र खान और दो अन्य युवक वहां पहुंचे। धर्मेंद्र से 4 आरोपियो ने मिलकर मारपीट कर दी। जिसपर 8 सितंबर को 4 बजे हुई।