भादरा. गांव नेठराना में गुरूवार रात्रि पंचायत प्रशासक राजेन्द्र व एक अन्य व्यक्ति लालचन्द पुत्र टीकूराम जाट निवासी नेठराना के मध्य हुए आपसी झगड़े के बाद गोगामेड़ी के चिकित्सालय में पुलिस टीम के साथ हुए दुव्र्यवहार को लेकर हैड कांस्टेबल मीरसिंह ने मामला दर्ज कराया है।