फ़तेहपुर जिले के खागा कस्बे के पश्चिमी बाईपास होटल में DSP ने छापा मारा। जानकारी के अनुसार होटल में गलत गतिविधियों की सूचना के बाद DSP ब्रजमोहन राय ने खागा कोतवाल के साथ पहुंच छापेमारी की जहां रूम को खुलवाकर देखा। हालांकि DSP से संपर्क करना चाहा तो संपर्क नही हो पा रहा है । वहीं बताया जा रहा है भगवती होटल में छापेमारी हुई है