बहादुरगंज के पलासमनी की बेटी की सदर थाना क्षेत्र के तातीबस्ती वार्ड नंबर 06 में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान मोनिका कुमारी बोसाक पति सूरज बसाक के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, मोनिका का शव उसके घर में फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया।मृतका के पिता ने मंगलवार को दोपहर लगभग 1 बजे बताया कि उनकी बेटी की शादी इसी 22 अप्रैल हुई थी.