“ऑपरेशन क्लीन” के तहत बलिया पुलिस अब थाने पर खड़े लावारिश वाहनों का निपटारा करने जा रही है। उभांव थाने में 28 अगस्त को 12 दोपहिया और चारपहिया वाहनों की नीलामी होगी। न्यायालय के आदेश और बलिया एसपी के निर्देश के बाद तहसील बेल्थरारोड के एसडीएम द्वारा गठित कमेटी की देखरेख में कुल 12 वाहन नीलाम किए जाएंगे।