रविवार रात्रि 9:00 बजे भौड़ागांव निवासी देवेश कुमार ने बताया कि पंचायत समिति वैर के ग्राम पंचायत जगजीवनपुर के भोडा गांव में जाटव समाज का श्मशान घाट है । जिसमें टीन शेड की सुविधा नहीं है। रविवार को 62 वर्षीय शेर सिंह का निधन हो गया दिनभर बूंदाबांदी होने से बूंदाबांदी थमने का इंतजार करते रहे। देर शाम जब बूंदाबांदी थमी तब जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।।