झज्जर जिले में बारिस और बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा बुरा हाल अगर किसी गांव का है तो वो गांव है छुड़ानी धाम। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव छुड़ानी में एक हजार एकड़ से ज्यादा फसल पानी के अंदर समा गई है। खेतों में फसल की जगह हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस वक्त खेतों में 4 से 9 फीट तक पानी भरा हुआ है। केसीबी ड्रेन में जलकुम्भी और मछली के जाल लगा रखे हैं