जवाली क़ी पंचायत लुधियाड़ में कुलदीप कुमार के मकान क़ी छत का प्लास्टर बीती रात अचानक गिर गया. परिवार के मुखिया कुलदीप कुमार ने मंगलवार सुबह करीब आठ बजे बताया वह उस समय खाना खा रहे थे. जिस समय उक्त घटना घटी उन्होने, उनके पड़ोसियों व पंचायत उपप्रधान मिस्टर अभिषेक ने शासन व प्रशासन से उक्त परिवार क़ी आर्थिक मदद को अपील क़ी है.