थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव मिलिकिया दलेलगंज निवासी अनूप कुमार के घर से सोने- चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोर देर रात में चुरा ले गए। पीड़ित रामराज ने बताया कि वह अपने बड़े बेटे के साथ रहते हैं उन्होंने चांदी के जेवरात को मकान के एक कमरे में मटकों में छुपाकर रखा था। इस बारे में सिर्फ उनकी बेटी को जानकारी थी।