सकतपुर थानाक्षेत्र के नदियामी गांव स्थित काली मंदिर परिसर में शनिवार की रात प्रभु नारायण शर्मा को दोस्तों की गलती से ही गोली लगी थी। बावजूद, पुलिस ने सभी को चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसमें गांव के मनमोहन चौधरी, नवनीत कामती, सनजन कामती और राजेश कामती शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि जख्मी प्रभु नारायण शर्मा के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज