अहरौरा थाना क्षेत्र के धुरिया गांव के सिवान में घास कर रहे अधेड़ के ऊपर ब्लास्टिंग से उड़ कर आया पत्थर पैर में लगने से वह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अहरौरा सीएचसी पहुंचाया। गांव निवासी लल्लन प्रसाद 50 वर्ष सिवान में घास कर रहा था कि अचानक एक पत्थर उसके पैर पर आ गिरा और घायल हो गया।