भाजपा पटमदा मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष निरंजन रजक के नेतृत्व में रविवार को 4:00 मंडल के वरीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ता तथा भाजपा प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद की उपस्थिति में पटमदा के आगुईडांगरा गांव के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डिगारडीह के प्रांगण में फलदार पौधे लगाए गए।